इको फ्रेंडली प्रचार सामग्री का प्रयोग करने की अपील
कोडरमा बाजार : शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी बिगुल बजते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गयी. भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग के घोषणा के तहत कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए तृतीय चरण में आगामी 12 दिसंबर को मतदान होगा. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रमेश घोलप ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
डीसी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. चुनाव के दौरान किसी किस्म का विघ्न उत्पन्न न हो इसके लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा.12 दिसंबर को कोडरमा के साथ-साथ बरही और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाने से नये कार्य नहीं किये जायेंगे. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर 16 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी.
अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो 25 नवंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर ,नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 नवंबर, मतदान की तिथि 12 दिसंबर, जबकि मतगणना की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गयी है. डीसी ने बताया कि कोडरमा जिले में 19 कोडरमा विधानसभा का संपूर्ण भाग पड़ता है, जबकि 20 बरकट्ठा तथा 21 बरही विधानसभा क्षेत्र में जयनगर व चंदवारा प्रखंड का आंशिक क्षेत्र आता है.
कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 352 मतदान केंद्रों में 3,31,836 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. यह संख्या और बढ़ेगी, क्योंकि अभी भी नये मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया जा रहा है. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जिले के जयनगर प्रखंड के 116, जबकि बरही विधानसभा क्षेत्र में चंदवारा प्रखंड (आंशिक क्षेत्र) के 53 मतदान केंद्र आते है.
इस प्रकार यदि तीनों विधानसभा क्षेत्र में जिले के 551 मतदान केंद्र 401 भवनों में बनाये गये है. चुनाव कार्य को पारदर्शी, भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
इसके अलावे 81 सेक्टर और 45 कलस्टर बनाये गये है. चुनाव कार्य को निष्पादित करने के लिए आयोग द्वारा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावे सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए सतगांवा सीओ बैद्यनाथ उरांव, डोमचांच सीओ मनीष कुमार, मरकच्चो सीओ राम सुमन प्रसाद का चयन किया गया है.
जयनगर प्रखंड जो बरकट्ठा विधानसभा में पड़ता है, इसके लिए सहायक निर्वाची के रूप में जयनगर बीडीओ और बरही विधानसभा में पड़ने वाले चंदवारा आंशिक क्षेत्र के लिए चंदवारा बीडीओ को एआरओ बनाया गया है. डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस आम चुनाव में सिंगल यूज वाले प्लास्टिक सामग्रियों का इस्तेमाल नहीं करने, बल्कि चुनाव में इको फ्रेंडली प्रचार सामग्री का उपयोग करने की अपील की है.
आचार संहिता का कड़ाई से पालन होगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा. इसमें किसी भी स्तर की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.आचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों और निजी भवनों में सरकारी योजनाओं से सम्बंधित लगे पोस्टरों ,बैनरों को हटाने का कार्य किया गया है.
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपील है कि वे भी आचार संहिता का पालन अक्षरस करें. उन्होंने बताया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन के लिए उड़नदस्ता और स्टेटिक टीम का गठन किया गया है. प्रत्याशियों को आम सभा, जुलूस, सभा आदि करने लिए पूर्व में ही अनुमति लेना होगा. चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. वीडियोग्राफी भी होगी.
28 लाख तक खर्च कर सकते है प्रत्याशी : डीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी अधिकतम 28 लाख रुपये तक कि राशि को खर्च कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक खर्च का हिसाब देना होगा. इसके लिए लिए सभी प्रत्याशियों को बैंक/पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा और प्रत्येक आय व्यय का हिसाब व्यय कोषांग को देना पड़ेगा.
दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी प्राथमिकता : डीसी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों खास कर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मतदान में प्राथमिकता दी जायेगी. वे चाहे तो पोस्टल बैलेट से या फिर मतदान केंद्र आकर अपना मत दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या फिलहाल 3398 है. छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य : डीसी ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए जन जागरूकता फैलाने के लिए अब तक 442 मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर इवीएम /विविपैट टीम द्वारा लोगों को वोट डालने की जानकारी दी गयी है. अब तक 32,933 मॉक पोल किया जा चुका है. इसके अलावे पिछले चुनाव में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ था. उन कारणों को ढूंढ़ कर उसे दूर करने, स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है.
आइटीआइ लोकाई में होगी मतगणना : डीसी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोकाई स्थित आइटीआइ में इस बार मतगणना का कार्य होगा. आइटीआइ में बनने वाले वज्रगृह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगा. पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी.
मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी : सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जनता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए बूथों पर चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. चुनाव में जिला बल के अलावे सैप, जैप के जवानों को बूथों पर तैनात किया जायेगा.
चुनाव की घोषणा होते ही एफएसटी और एसएसटी टीमों को विभिन्न प्रकार के बॉर्डर एरिया में तैनात कर दिया गया है. हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जायेगी. चुनाव में शराब और पैसा का प्रभाव खत्म करने लिए कोडरमा से सटे जिलों के पुलिस के साथ बैठक कर रणनीति बनायी गयी है.
जिले में अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17 प्रतिशत है, इसमें नक्सल से संबंधित अतिसंवेदनशील 57, संवेदनशील 8, राजनैतिक से संबंधित अतिसंवेदनशील 37 जबकि संवेदनशील 317 बूथ है, जिसमें से नक्सल से संबंधित अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स, जबकि राजनैतिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर जैप समेत बाहर से आये जवानों को लगाया जायेगा.
चुनाव को लेकर कितने बलों की आवश्यकता होगी, इसका आकलन कर लिया गया है. विभाग द्वारा पर्याप्त बल मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, एसडीओ विजय कुमार वर्मा, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी शफीक आलम, डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.