कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्र के जेजे कॉलेज के पास गुरुवार की सुबह 7.30 बजे हादसा हुआ, जिसमें कार पर सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. सभी रांची से मोकामा जा रहे थे छठ पर्व में शामिल होने.
ग्राम मोर मोकामा (जिला पटना) निवासी 40 वर्षीय रोशन कुमार (पिता मदन प्रसाद सिंह) गुरुवार को सपरिवार रांची से मोकामा जा रहे थे. उनकी कार (जेएच 01बीएस-1450) को सुबह करीब 7:30 बजे जेजे कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा (बीआर27बी-5030) ने अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में कार में सवार रोशन कुमार, 42 वर्षीया अर्चना कुमारी (पति धीरज कुमार), 13 वर्षीया आदित्या कुमारी, आठ वर्षीय आदित्य कुमार, छह साल के अंकुल कुमार (तीनों के पिता रोशन कुमार) और 14 वर्षीय अभिनव कुमार (पिता धीरज कुमार) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बाद में दो को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी रमेश घोलप व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया.