झुमरीतिलैया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले में विधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन ने शहर के महाराणा प्रताप चौक से ब्लॉक मैदान तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीसी रमेश घोलप व एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन, पार्टी कार्यकर्ता के अलावा जिले के विभिन्न स्कूल के बच्चे, पुलिस के जवान ने महाराणा प्रताप चौक से ब्लॉक मैदान तक दौड़ लगायी.
Advertisement
देश की एकता व संप्रभुता के लिए दौड़ा कोडरमा
झुमरीतिलैया : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले में विधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन ने शहर के महाराणा प्रताप चौक से ब्लॉक मैदान तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीसी रमेश घोलप व […]
इसके उपरांत प्रखंड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शिक्षा मंत्री, जिप अध्यक्ष, डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर शांति का संदेश दिया. वहीं शिक्षा मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारी, स्कूली बच्चों व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी.
इसके बाद डीसी ने सभी लोगों को चुनाव से संबंधित शपथ दिलायी. मौके पर एएसपी अजय पाल, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए, एसडीओ विजय वर्मा, डीटीओ संतोष कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश कुमार रजक, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, जितेंद्र कुमार जैसल, सीओ अशोक राम, बीडीओ रोशन डुंगडुंग, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत, तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, विनोद सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन जयनगर बीपीओ राम शरण ने किया. इधर, जिला पुलिस प्रशासन द्वारा महाराणा प्रताप चौक से कोडरमा रेलवे स्टेशन होते हुए सुभाष चौक तक जवानों ने एसपी डॉ एम तमिल वाणन के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया. एसपी ने राष्ट्र की अखंडता व सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए मार्च पास्ट किया, ताकि राष्ट्र विरोधी घातक प्रवृत्तियों को कमजोर किया जा सके.
रन फॉर यूनिटी में दौड़े मंत्री सहित स्कूली बच्चे : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर भाजपा की ओर से भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. इसमें शिक्षा मंत्री सहित विभिन्न स्कूली बच्चों ने दौड़ लगायी. अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर से देश की एकता अखंडता व संप्रभुता की शपथ लेने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद सभी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अड्डी बंगला से स्टेशन रोड झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक दौड़ लगायी.
इस दौड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, भारत माता की जय व राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दौड़ रहे थे. इस दौड़ में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डॉ नरेश पंडित, जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह, रवि मोदी, योग प्रशिक्षिका सुषमा सुमन, प्रदीप कुमार सुमन सहित स्कूली बच्चे शामिल थे. दौड़ महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर संपन्न हुआ. इसके पूर्व अड्डी बंगला में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस प्रकार से दूरदर्शिता का परिचय देकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, आज हमें उन्हीं के मार्गदर्शन का अनुकरण कर चलने की आवश्यकता है.
अगर हम देश में एकता के साथ नहीं रहेंगे, तो देश आगे नहीं बढ़ पायेगा. वहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी एकता का प्रतीक है जो यह दिखाता है कि देश एक दिशा में ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लक्ष्य के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नप के अध्यक्ष प्रकाश राम, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, अजय झा, मोर्चा जिला अध्यक्ष संगीता सिन्हा, सविता देवी सहित अन्य नेतागण मौजूद थे. इधर, भाजपा द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में खुलकर गुटबाजी दिखी. एकता दौड़ में भाजपा के संभावित प्रत्याशी सभी अलग-अलग खेमे में नजर आये. सभी अपने समर्थकों के साथ अलग अलग चल रहे थे.
सीडी स्कूल में क्विज का आयोजन : इधर, सीडी बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता सह पटेल जयंती पर क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्या नूतन सिन्हा ने एकता के महत्व को बताया. शिक्षिका कृष्णा सिंह व बीएड प्रशिक्षु कृति कुमारी ने पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएड प्रशिक्षु प्राची व प्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संचालन आकांक्षा मिश्रा ने किया. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, अभय कुमार दास, रूकसाना खातून आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement