सतगावां : प्रखंड में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधुनिक भारत के शिल्पकार स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ बैद्यनाथ उरांव ने की.
रन फॉर यूनिटी में प्रखंड मुख्यालय नासरगंज मोड़ से मुख्य बाजार होते हुए बासोडीह हाट मैदान तक पांच किलोमीटर की दौड़ लगायी गयी. हटिया मैदान में सभा में का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए श्री उरांव ने कहा कि हमारा देश जब आजाद हुआ था, उस समय देश कई रियासतों में बंटे था. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों को एक सूत्र में बांधने का काम किया. उनकी स्मृति में वर्ष 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार, एसआइ अरुण सिंह, एकराम खान, एएसआइ उमेश सिंह, डॉ हेमंत चंद्रा, आरजेएसएस के अध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, भारतीय वैश्य महासभा के जिला सचिव दीपेश अग्रवाल, सरयू पासवान, मनोज चौधरी, कनिय अभियंता अशोक कुमार, प्रखंड नाजीर विकास कुमार, ललन कुमार, इंद्रजीत चौधरी, संतोष कुमार, अजय कुमार के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, सीआरपीएफ के जवान व पुलिस प्रशासन मौजूद थे.