23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी से जगमगाया घर-आंगन

झुमरीतिलैया : दीपावली पूरे जिले में रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. शाम होते ही पूरा जिला रोशनी से जगमगा उठा. तरह-तरह की लाइटिंग, आकर्षक झालर रंग-बिरंगे बल्ब, मिट्टी के दीये व मोमबत्ती से झुमरीतिलैया शहर समेत जिले का हर घर, आंगन, दुकानें व कल कारखाने जगमगाते नजर आये. सुबह से ही लोग अपने घरों […]

झुमरीतिलैया : दीपावली पूरे जिले में रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. शाम होते ही पूरा जिला रोशनी से जगमगा उठा. तरह-तरह की लाइटिंग, आकर्षक झालर रंग-बिरंगे बल्ब, मिट्टी के दीये व मोमबत्ती से झुमरीतिलैया शहर समेत जिले का हर घर, आंगन, दुकानें व कल कारखाने जगमगाते नजर आये. सुबह से ही लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों को आम के पत्ते, फूल व केले के थंब से सजाने में लगे रहे.

दीपावली के दिन घर, दुकानों व कल कारखानों में भगवान श्री गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा अहले सुबह से शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही. इस दौरान मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा के साथ खाता, बही, गल्ला व तराजू की भी पूजा हुई. दीपावली पर पूजा के बाद बच्चों व छोटों ने अपने बड़ों से आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलायी. दीपावली को लेकर अहले सुबह से ही लोग अपने मित्रों परिजनों को सोशल मीडिया के जरिये बधाई देने में लगे रहे.
पूजा के बाद रात में आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. छोटे बच्चों के साथ बड़ाें ने भी आतिशबाजी का आनंद लिया. कुछ युवाओं ने शहर के झंडा चौक पर बीचों बीच जम कर पटाखे जलाये और एक दूसरे को बधाई दी. हालांकि महंगाई व मंदी की मार का असर दीपावली पर भी पड़ा. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दीपावली पर लोगों ने काफी कम आतिशबाजी की.
खुल कर हुआ जुआ, बाइक से स्टंट करते दिखे युवा : दीपावली के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुआ का खेल खूब चला. वहीं इस वर्ष सड़कों पर मनचलों की मस्ती भी खूब चली. शहर के कई जगहों पर जुआ को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस वर्ष पुलिस द्वारा जुआ अड्डों पर पहले की तरह सख्ती नहीं दिखी.
ऐसे में कई युवा अड्डों पर लखपति तो कोई खाक पति बनते रहे. इस बीच कई जगहों पर तो जुआरियों में नोकझोंक से लेकर हाथापाई तक हो गयी. प्रशासन द्वारा अड्डों पर सख्ती नहीं बरतने के कारण खुलेआम लोग बीच सड़कों पर बैठकर देर रात तक जुआ खेलते रहे. वहीं युवा वर्ग दिवाली के दिन जान को हथेली में लेकर तेज रफ्तार में मुख्य सड़क और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बाइक से स्टंट करते नजर आये.
कोडरमा में जम कर हुई आतिशबाजी : कोडरमा बाजार : दीपावली के मौके पर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में धन-वैभव की प्रतीक मां लक्ष्मी व सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा कर लोगों ने सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. वहीं युवक युवतियों और बच्चों की टोली ने रात भर जम कर आतिशबाजी कर त्योहार का जश्न मनाया. इस दौरान घरों और दुकानों में लगाये गये आकर्षक लाइट से संपूर्ण क्षेत्र प्रकाशमय नजर आया. रविवार शाम को लोगों ने अपने घरों में और प्रतिष्ठानों में आकर्षक रंगोली बनायी.
कोडरमा बाजार सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता संघ के द्वारा माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विधिवत स्थापना कर पूजा अर्चना की गयी. इस अवसर पर दासो पंडित, मुंशी प्रजापति, राजेश पंडित, उमेश पंडित, बंशी पंडित, उत्तम साव, महेंद्र पंडित, शंकर गुप्ता, रोशन पंडित, राजकुमार यादव, बाबूलाल यादव, अजित साव, महेश पंडित, सुरेश पंडित, छोटू राम, कारू साव, दिलीप साव, अमन मालाकार, कुंदन साव, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें