बाजार से रौनक गायब, आज होती रहेगी बारिश, तो दीवाली बाजार पर भी पड़ेगा असर
Advertisement
धन की वर्षा पर बारिश का साया
बाजार से रौनक गायब, आज होती रहेगी बारिश, तो दीवाली बाजार पर भी पड़ेगा असर झुमरीतिलैया : धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा तो दीपावली के दिन होगी, पर इससे पहले आने वाले धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए बाजार सज धज कर तैयार है, लेकिन इस वर्ष धनतेरस बाजार पर बारिश का साया […]
झुमरीतिलैया : धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा तो दीपावली के दिन होगी, पर इससे पहले आने वाले धनतेरस को लेकर ग्राहकों के लिए बाजार सज धज कर तैयार है, लेकिन इस वर्ष धनतेरस बाजार पर बारिश का साया है. धनतेरस के पूर्व गुरुवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश ने दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है. दुकानदार बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं. हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष बाजार में त्योहार के बावजूद रौनक गायब नजर आ रही है. 25 अक्तूबर को भी बारिश की संभावना है.
ऐसे में धनतेरस को लेकर दुकानदारों द्वारा की गयी तैयारी व बारिश के बीच ही ग्राहकों का इंतजार रहेगा. दुकानदारों की मानें तो धनतेरस के पूर्व लोग बुकिंग करने आते हैं, पर इस वर्ष पूरा बाजार बारिश के कारण खराब दिख रहा है. हालांकि, दुकानदारों को शुक्रवार को धनतेरस के दिन मौसम साफ होने के बाद बाजार में थोड़ी रौनक लौटने की उम्मीद है. इसी उम्मीद में धनतेरस की पूर्व संध्या पर विभिन्न दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूरी तरह सजा दिया है. वैसे सामान जिसकी डिमांड ज्यादा है उन दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
धनतेरस को लेकर विभिन्न व्यवसायियों के द्वारा ग्राहकों को विशेष उपहार भी दिया जा रहा है. शहर के आधा दर्जन से अधिक वाहन शोरूम में करीब 400 से अधिक वाहनों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस के दिन अहले सुबह से देर शाम तक बाजार में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, बर्तन आदि की बिक्री होने की उम्मीद है, पर यह तभी होगा जब मौसम साफ रहेगा. इधर, बारिश की वजह से दीवाली बाजार पर भी असर पड़ने की संभावना है. फुटपाथ पर अस्थायी रूप से पटाखा, मूर्तियां, घर की सजावट आदि का सामान बेचने वाले लोग निराश हैं.
लोगों ने आभूषण की पहले से कराई है बुकिंग : इधर, लोग भले ही खरीदारी धनतेरस के शुभ मुहूर्त में करेंगे, पर इस दिन बाजार में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए कई ग्राहकों ने पूर्व में ही आभूषण दुकानों में अपने पसंद का आभूषण, वाहन व अन्य सामान की अग्रिम बुकिंग करा ली है. ऐसे में बारिश का असर आभूषण व्यवसाय पर दिखने की उम्मीद कम है. हालांकि बिना बुकिंग के खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा. स्टेशन रोड स्थित एससी ज्वेलर्स के संचालक विकास भदानी ने बताया कि धनतेरस के दिन आभूषण की खरीदारी शुभ माना जाता है.
यही कारण है कि लोग भीड़-भाड़ से बचने के लिए धनतेरस के पहले से ही अपनी पसंद का आभूषण बुक करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनतेरस में लोगों का रुझान ज्यादातर पुराने चांदी के सिक्के, 10 ग्राम शुद्ध चांदी के सिक्के, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा व सिंहासन के प्रति है. कई ग्राहकों ने इसकी अग्रिम बुकिंग करा रखी है.
धनतेरस में ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि हॉलमार्क के गहने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं डायमंड ज्वेलरी पर दी जा रही 25 प्रतिशत की फ्लैट छूट भी ग्राहकों को लुभा रही है. बारिश का साया होने के बावजूद धनतेरस के महत्व को देखते हुए ग्राहकों की खरीदारी में कुछ खास असर नहीं पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement