तोड़फोड़ शुरू, झुग्गी-झोपड़ी वालों में हड़कंप
जयनगर : हिरोडीह स्टेशन चौक पर रेलवे ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस देने के बाद गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. इस दौरान रेल कर्मियों द्वारा रेलवे की जमीन की मापी कर पहले चिह्नित किया गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि इस दौरान कई झुग्गी-झोपडी वालों ने स्वत: अपना सामान हटा लिया. अभियान का नेतृत्व रेलवे के आइडब्ल्यू एसएस चौधरी व आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार कर रहे थे.
मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव की पहल पर छठ व दीपावली को देखते हुए रेलवे द्वारा लोगों को 15 दिन का समय दिया गया. इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज कुमार के माध्यम से मुखिया श्री यादव ने आरपीएफ कमांडेट से बात कर लोगों को मोहलत दिलायी. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने कहा कि लोग स्वत: रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा रेलवे द्वारा कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी अतिक्रमणकारियों से लिया जायेगा. वहीं विरोध करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज के बाद रेलवे की जमीन पर किसी प्रकार का अवैध कारोबार न करें.
ऐसा करनेवालों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा. यहां उल्लेखनीय है कि रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गी-झोपड़ियों में खुलेआम अवैध महुआ शराब की बिक्री होती है. रेलवे की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है. अभियान के दौरान कई पक्के मकान, दुकान, छज्जा व सीढ़ी टूटने की संभावना है. इस अवसर पर आरपीएफ के एसबी सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज यादव, महेश यादव, सत्यजीत निरंजन, विवेक सिंह, रामू चौधरी, सत्येंद्र पासवान, स्थानीय महादेव यादव, नारायण यादव, यमुना यादव, मुरली यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.