– रांची-पटना रोड पर गिरा पेड़, तीन घंटे आवागमन रहा ठप
प्रतिनिधि, चंदवारा
भारी बारिश की तबाही रविवार को भी जारी रही. प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जहां कई कच्चे मकान गिर गये हैं, वहीं रविवार शाम करीब पांच बजे भारी बारिश व तेज हवा के बीच मदनगुंडी के पास संचालित साईं होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. होटल के मलबे में दबने से यहां कार्यरत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह मलबे से दोनों को निकालकर जान बचायी.
जानकारी के अनुसार बारिश एवं हवा के तेज झोंके ने साई होटल को पूरी तरह उलट दिया. करकेट शेड व अन्य सामान से बने इस होटल में काम कर रहा कारीगर तुलसी शर्मा पिता झरी शर्मा निवासी बेकोबार और राजू दास पिता काली दास निवासी मदनगुंडी इसकी चपेट में आ गये. मलबे में दबने से राजू का दोनों हाथ व पैर टूट गया. वह ईंट में पूरी तरह दब चुका था.
थाना प्रभारी कन्हैया सिंह व अन्य ने राजू दास को गंभीर हालत में बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. मलबा में सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व अन्य सामान दबा हुआ है. होटल के मालिक महेश यादव पिता शुकर महतो निवासी कोलुआ खुर्द बरही ने बताया कि करीब 15 से 20 लाख की लागत से होटल का निर्माण किया था.
बारिश ने उनका सबकुछ उजाड़ दिया है. समझ में नहीं आ रहा है क्या करें. इधर, तेज हवा के कारण रांची पटना रोड स्थित गौरी पुल के समीप एक पेड़ गिर जाने से करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा. वहीं प्रखंड के चंदवारा पूर्वी बैंक ऑफ इंडिया के सामने पारा शिक्षक सुरेश राम पिता प्रेम रजक का मिट्टी का मकान बारिश से गिर गया.