कार्य में तेजी लाने व गुणवत्ता का विशेषध्यान देने का निर्देश
Advertisement
मेडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण को लेकर प्रशासन ने दी हिदायत
कार्य में तेजी लाने व गुणवत्ता का विशेषध्यान देने का निर्देश कोडरमा : करमा में मेडिकल कालेज के निर्माण व सदर अस्पताल के अपग्रेडेशन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. डीसी रमेश घोलप ने गुरुवार सुबह निर्माण स्थल […]
कोडरमा : करमा में मेडिकल कालेज के निर्माण व सदर अस्पताल के अपग्रेडेशन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. डीसी रमेश घोलप ने गुरुवार सुबह निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ कार्य में आ रहे व्यवधानों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने समय पर सभी कार्य पूर्ण करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि किसी भी हाल में समय पर कार्य को पूर्ण करें, ताकि जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जा सके. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सामने आ रही कुछ व्यवधान को लेकर मिली जानकारी के बाद डीसी खुद निर्माण स्थल पहुंचे.
यहां पहले से जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. डीसी ने सबसे पहले संबंधित अधिकारियों से कार्य की स्थिति व सामने आ रही समस्याओं को लेकर जानकारी ली. बिल्डिंग कारपोरेशन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया गया है, पर जिस भूमि को चिन्हित किया गया है उसमें पहले से बने कई क्वार्टरों में लोग रह रहे हैं.
करीब 28 क्वार्टर को खाली करा कर इसे ध्वस्त किया जाना है. इस पर डीसी ने भवन निर्माण विभाग के जेइ को संबंधित भवन का आकलन कर अगर जर्जर है तो इसे ध्वस्त करने को लेकर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को परिसर में पहले से लगे विद्युत पोल व तार को जरूरत अनुसार शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि इससे संबंधित एस्टीमेट बना कर अविलंब संबंधित विभाग को दें और कार्य को पूर्ण करायें. इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान कुछ पेड़ों की कटाई को लेकर भी बात सामने आयी. इस पर मौजूद डीएफओ को ऐसे पेड़ को कटवाने के लिए तत्काल प्रक्रिया अपनाने की बात कही. इस अवसर पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीएस डाॅ आर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, सीओ अशोक राम आदि मौजूद थे.
रास्ता को लेकर उचित पहल करने का आश्वासन : डीसी के निरीक्षण के दौरान आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गये. लोगों ने बताया कि जिस समय करमा में केंद्रीय अस्पताल का संचालन हो रहा था तभी से गांव जाने के लिए परिसर के अंदर से ही रास्ता दिया गया है. नये निर्माण के बाद मात्र 20 फीट का सड़क देने की बात हो रही है, जबकि एक जगह पर तीखा मुड़ाव भी रहेगा.
ऐसे में बड़े वाहनों को आने-जाने में परेशानी होगी. लोगों ने कम से कम इस जगह पर 30 फीट चौड़ा सड़क छोड़ने की मांग की. इस पर डीसी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण सभी लोगों का सपना है. इसे पूरा करने में सभी मदद करें. जहां तक रास्ता की बात है तो इसको लेकर उचित पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement