29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग को लेकर थाना प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान

डोमचांच : डोमचांच व आसपास के क्षेत्रों में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घूम-घूम कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कही खेल तो कही जन सभा के माध्यम से लोगों को मॉब लिंचिंग व बच्चा चोर की अफवाह से दूर रहने तथा किसी भी व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर मारपीट नहीं करने की अपील […]

डोमचांच : डोमचांच व आसपास के क्षेत्रों में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घूम-घूम कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कही खेल तो कही जन सभा के माध्यम से लोगों को मॉब लिंचिंग व बच्चा चोर की अफवाह से दूर रहने तथा किसी भी व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर मारपीट नहीं करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से झूठी अफवाह फैलायी जा रही है. अफवाह में आकर लोग लोग अनजान लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर अामादा हो जाते हैं, जो संगीन अपराध है. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगता है, तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें. यदि ऐसी कोई घटना घटती है तो दोषियों को मॉब लिंचिंग की धारा के तहत कठोर दंड का प्रावधान है. मॉब लिंचिंग कार्यक्रम को लेकर डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी जगहों पर घूम-घूम कर के माइक के जरिये वाहन से प्रचार प्रसार कर भी यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें