कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के नरेश नगर में सोमवार को घंटों बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों ने देर रात करीब 8:15 बजे रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि विद्युत विभाग द्वारा तार बदलने के नाम पर सुबह में बिजली काटी गयी. इसके बाद तार बदलने का काम किया गया.
बाद में जब बिजली आपूर्ति शुरू की गयी तो उसमें भी करंट की समस्या से घरों में बिजली नहीं आयी. बाद में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तकनीकी फाल्ट बता कर इसमें सुधार को लेकर समय लगने की बात कही. घंटों बिजली नहीं होने से घर के बिजली उपकरण खास कर इन्वर्टर भी जवाब दे गया था. सुबह से ही बिजली नहीं होने से परेशान लोगों का धैर्य इसके बाद जवाब दे गया आक्रोशित लोगों ने रात में रांची-पटना रोड को गायत्री क्लिनिक के पास जाम कर दिया.
लोगों का कहना था कि आज हरतालिका तीज व गणेश चतुर्थी दोनों त्योहार है, इसके बावजूद बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. बिजली नहीं होने के कारण इन्वर्टर जवाब दे गया है, जबकि पानी भी नहीं मिल पा रहा है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी आधे घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया. करीब आधा घंटे की जाम के कारण रोड पर वाहनों की कतार लग गयी थी.