21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : हेलमेट पहन ऑफिस आयें, नहीं तो घर जायें

सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को भेजा गया पत्र कोडरमा : अगर आप राज्य के किसी सरकारी कार्यालय या संलग्न कार्यालय में काम से जा रहे हैं, वह भी दोपहिया वाहन से, तो हेलमेट पहनकर जरूर जाये. अन्यथा आपको मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोका जा सकता है. जी हां, अब सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के […]

सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को भेजा गया पत्र

कोडरमा : अगर आप राज्य के किसी सरकारी कार्यालय या संलग्न कार्यालय में काम से जा रहे हैं, वह भी दोपहिया वाहन से, तो हेलमेट पहनकर जरूर जाये. अन्यथा आपको मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोका जा सकता है. जी हां, अब सरकारी कार्यालयों में कर्मियों के साथ ही आम लोगों की अब दोपहिया वाहन के साथ इंट्री तभी होगी जब आप हेलमेट पहने हुए होंगे.

दरअसल, राज्य भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त सड़क (सुरक्षा) ने पत्र जारी कर नये नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों के नाम से जारी पत्रांक 31/2017/266 दिनांक 22/8/2019 में संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गठित कमेटी की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर इसे जरूरी बताया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में करीब एक तिहाई मृत्यु दोपहिया वाहनों से हो रही है. इनमें से तीन चौथाई से ज्यादा लोग बिना हेलमेट के चल रहे होते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि सबसे पहले सरकारी कर्मियों व कार्यालयों में आने वाले लोगों में हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की आदत सख्ती से डाली जाये, ताकि आम लोगों पर इसका व्यापक असर पड़े.

जारी पत्र में डीटीओ को सभी कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर में नो हेलमेट नो इंट्री का सूचना पट्ट लगाते हुए इसे सख्ती से अनुपालन करने की बात कही गयी है. कोडरमा के डीटीओ संतोष सिंह ने बताया कि विभाग का पत्र मिला है. जल्द ही इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें