जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रित फुटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू, शिक्षा मंत्री ने कहा
फाइनल में पहुंची जयनगर व चंदवारा की टीम
पहले दिन बालक वर्ग के हुए मैच, आज बालिका वर्ग की टीमों के बीच होगा मुकाबला
झुमरीतिलैया :पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय तीन दिन दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रित फुटबॉल कप प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में हुई. पहले दिन बालक वर्ग के हुए विभिन्न छह मैच में अलग-अलग जीत दर्ज कर जयनगर व चंदवारा की टीम ने फाइनल में जगह बनायी. बालिका वर्ग का मैच मंगलवार को खेला जायेगा. वहीं फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा.
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश साहू, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, मरकच्चो प्रमुख सावित्री देवी, पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि कोडरमा जिले के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छे मंच की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रखंड वार कमल क्लब का गठन किया गया है, जिसके तहत इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा कोडरमा का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है. चाहे बात शिक्षा या स्वास्थ्य की हो या सड़क, पर्यटन व खेल की हर क्षेत्र में सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कोडरमा के खिलाड़ी तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता में राज्य भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए इस वर्ष राज्य स्तर पर विजय होने की बात कही.
वहीं जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री की अनूठी पहल है. इस प्रतियोगिता से क्षेत्र के बालक व बालिकाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में बालक व बालिका दोनों वर्गों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा. वहीं अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को खेल की भावना से खेलते हुए एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही.
आज हुए पांच मैच में दिखा दिलचस्प मुकाबला : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के छह प्रखंड की टीमों को दो भागों में बांटा गया है. बालक वर्ग के ग्रुप ए का पहला मैच डोमचांच व चंदवारा के बीच खेला गया. इस मैच में चंदवारा ने डोमचांच को 2-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. चंदवारा की ओर से दिलीप कुमार ने एक गोल व दूसरा गोल डोमचांच के रक्षापंती के आत्मघाती गोल के वजह से हुआ. वहीं दूसरा मैच कोडरमा व मरकच्चो के बीच खेला गया.
इस मैच में कोडरमा ने मरकच्चो को 4-0 से पराजित किया. कोडरमा की ओर से दिनेश कुमार यादव ने दो तथा रोबिन यादव व रोहित कुमार यादव ने एक-एक गोल किया. तीसरा मैच सतगांवा व चंदवारा के बीच खेला गया. इस मैच में चंदवारा ने सतगांवा को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया. चंदवारा की ओर से रवि पंडित व मंटू कुमार यादव ने एक-एक गोल किया. चौथा मैच मरकच्चो व जयनगर के बीच खेला गया.
इस मैच में जयनगर ने मरकच्चो को 3-0 से पराजित किया. जयनगर की ओर से अर्जुन यादव, मनोज यादव व राजा राम ने एक-एक गोल किया. पांचवां मैच जयनगर व कोडरमा के बीच खेला गया. इस मैच में जयनगर ने कोडरमा को 1-0 से हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जहां उसका मुकाबला चंदवारा से 28 अगस्त को सीएच स्कूल के मैदान में होगा. इस टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका कुंदन कुमार, विनायक कुमार, सुजीत कुमार व रीकाल ने निभायी, जबकि मंच संचालन राजेश्वर पांडेय और रोहित कुमार रघु ने संयुक्त रूप से किया.
टूर्नामेंट को सफल बनाने मे जिला खेल पदाधिकारी राजेश साहू, सहायक कुमार सौरभ, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा, सीएच हाइस्कूल के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, कमल क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव विनोद साव, विक्की कुमार राणा, सोनू कुमार, शारीरिक शिक्षक संजय कुमार यादव, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, अर्चना सिंह आदि लगे हुए है. मौके पर भाजपा नेता शिवेंद्र नारायण सिन्हा, चंद्रशेखर जोशी, सुदीप्तो घोष, गुड्डू जायसवाल, सोनू केसरी, चंदन सिंह, पवन कुमार, विक्रम सिंह, बीरू आदि उपस्थित थे.