27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा में कुएं में मिला विवाहिता का शव

चंदवारा : थाना क्षेत्र के थाम पंचायत के ग्राम महथाडीह में सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 35 वर्षीय अनीता देवी (पति संतोष साव) के रूप में हुई है. इस मामले में जहां ससुराल वालों का कहना है कि विवाहिता ने कुएं में खुद कूद कर जान […]

चंदवारा : थाना क्षेत्र के थाम पंचायत के ग्राम महथाडीह में सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 35 वर्षीय अनीता देवी (पति संतोष साव) के रूप में हुई है. इस मामले में जहां ससुराल वालों का कहना है कि विवाहिता ने कुएं में खुद कूद कर जान दे दी है. वहीं मायके वाले हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर पुलिस के पास देर शाम तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी थी.

जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में आपसी विवाद होने के बाद रविवार की शाम अनिता अपने घर से निकल गयी थी. रात में काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर के आधा किलोमीटर दूर स्थित 20 फुट के कुएं में शव तैरता देख. लोगों ने शोर मचाया तो परिजन शव को निकाल कर अपने घर ले गये. मायके वालों को पता चला तो इसकी सूचना चंदवारा थाना प्रभारी को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कन्हाई सिंह, एएसआइ उमेश कुमार, सुबोध कुमार ओझा, दाऊद पवरिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के पिता जोधो साव ग्राम खरीटांड गुमो थाना झुमरीतिलैया कोडरमा निवासी हैं. पिता की ओर से अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. अनिता देवी का एक पुत्र गोलू कुमार छह वर्ष, एक पुत्री शिवानी कुमारी तीन वर्ष है. इनकी शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था, जबकि मृतका की गोतनी पिंकी देवी (पिता बंटी साहू) थाना में है. मृतका के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या दामाद व दामाद की भौजाई द्वारा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें