डोमचांच : थाना अंतर्गत चौधरीटोला में गुरुवार रात 28 वर्षीय कंचन देवी(पति राजेश यादव) को दहेज के खातिर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता धरगांव निवासी चमरु महतो ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति-रिवाज से राजेश यादव के साथ की थी.
शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वाले मेरी पुत्री को अतिरिक्त दहेज की खातिर परेशान करने लगे. पुत्री के ससुराल वालों ने 50 हजार रुपयाकी मांग की, नहीं देने पर उसे मार दिया. उन्होंने फांसी लटकाकर मारने का आरोप भैंसुर मुकेश यादव, ससुर सुरेश यादव, काली यादव, राजेश यादव व मुकेश यादव की पत्नी पर लगाया है. इस मामले को लेकर डोमचांच थाना में कांड संख्या 47/19 व धारा 304 बी,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.