चंदवारा के जवाहर घाटी से लेकर कोडरमा घाटी तक कई जगह पर बन आये हैं गड्ढे, बारिश में और बढ़ी परेशानी
Advertisement
साहब, इन जानलेवा गड्ढों का तो पहले इलाज कीजिए!
चंदवारा के जवाहर घाटी से लेकर कोडरमा घाटी तक कई जगह पर बन आये हैं गड्ढे, बारिश में और बढ़ी परेशानी कोडरमा/चंदवारा : जिले की सड़कें इन दिनों खून से लाल हो रहीं हैं. आये दिन हो रहे सड़क हादसों में जहां कई लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है तो कई लोग गंभीर रूप […]
कोडरमा/चंदवारा : जिले की सड़कें इन दिनों खून से लाल हो रहीं हैं. आये दिन हो रहे सड़क हादसों में जहां कई लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है तो कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं. पिछले करीब दस दिन में विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है तो एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
इन हादसों के लिए जहां सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करना एक बड़ा कारण है. वहीं सड़कों पर बन आये बड़े-बड़े गड्ढे भी कम जिम्मेदार नहीं हैं. जानकारी के अनुसार जिले की अधिकतर सड़कों का हाल इन दिनों बुरा है. खासकर बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर आने से यह दिखाई भी नहीं देता है.
ऐसे में इन जगहों पर आये दिन हादसे बढ़ रहे हैं. हालात इतने खराब हो गये हैं कि कुछ सड़कों पर एक के बाद एक कई गड्ढे बन आये हैं, जिससे इन पर चलना मुश्किल हो रहा है. सबसे खराब हाल तो रांची-पटना रोड मुख्य मार्ग का है. इस एनएच पर रोजाना सुबह से लेकर रात तक हजारों वाहनों की आवाजाही होती है, पर चंदवारा के जवाहर घाटी से लेकर कोडरमा घाटी तक में इतने गड्ढे बन गये हैं कि हर शख्स परेशान है. यह हाल तब है जब इसी सड़क से मंत्री, सांसद से लेकर अधिकारियों तक का आना-जाना लगा रहता है.
एनएचआइ ने पिछले कुछ माह पूर्व इस सड़क की मरम्मत करायी थी, पर बारिश के पूर्व मरम्मत व गड्ढा भरने का कार्य नहीं होने से अब परेशानी बढ़ गयी है. चंदवारा से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर घाटी के पास अक्सर हादसे होते हैं. यहां पुल के दोनों तरफ गड्ढे बन गये हैं. इसके बाद मदनगुंडी ब्रिज के पास की भी स्थिति अच्छी नहीं है. चंदवारा महावीर चौक पर तो सबसे खराब स्थिति है. यहां रांची-पटना पथ गड्ढों के कारण खेत बन गया है. चंदवारा के बाद महतो आहर तक सड़क पर कई जगह गड्ढे हैं. वहीं तिलैया सुभाष चौक से लेकर कोडरमा जिला मुख्यालय तक का भी यही हाल है. ये तो बात रही रांची-पटना पथ के अलावा कोडरमा-जमुआ पथ पर भी कुछ जगहों पर हुए गड्ढे हादसे का कारण बन रहे हैं. इन गड्ढों को भरने व सड़क की दशा सुधारने को लेकर आये दिन स्थानीय लोग सरकार व प्रशासन से मांग कर रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
नाली है नहीं, सड़क बना दिया ऊंचा
चंदवारा : बारिश ने सड़कों की दशा बिगाड़ रखी है तो चंदवारा में एक विद्यालय के बच्चे भी परेशान हैं. प्रखंड के रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू हाइस्कूल का प्रांगण इन दिनों पूरी तरह तालाब बन चुका है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है. बताया जाता है कि विद्यालय के पास नाली की सुविधा नहीं है. इससे पहले यहां पीसीसी सड़क ऊंचा बना दिया गया. ऐसे में बारिश का पानी डाउन होने के कारण विद्यालय परिसर में चला जाता है और वहां जमा हो जाता है. ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं. बच्चों को इस पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है.
विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के पास गुहार लगायी है, पर कोई समाधान नहीं निकला. बारिश का पानी ज्यादा दिन तक जमा होने से बीमारी फैलने का भी डर रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement