21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में दुरुस्त करें पानी-बिजली की व्यवस्था

जलापूर्ति योजना में लापरवाही बरते जाने पर हटाये गये कनीय अभियंता कोडरमा : समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल व जिला जल एवं स्वच्छता समिति व विद्युत विभाग की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें विभिन्न जलापूर्ति योजना समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए […]

जलापूर्ति योजना में लापरवाही बरते जाने पर हटाये गये कनीय अभियंता

कोडरमा : समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल व जिला जल एवं स्वच्छता समिति व विद्युत विभाग की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें विभिन्न जलापूर्ति योजना समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई निर्देश दिये. डीसी ने अधिकारियों को साफ तौर पर बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. समीक्षा के दौरान बेकोबार ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लापरवाही बरतने पर संबंधित कनीय अभियंता को उन्होंने तत्काल प्रभाव से हटा दिया.

साथ ही विभागीय इइ को जलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने योजना के तहत अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. साथ ही शहरी क्षेत्र में हो रही पानी सप्लाइ की क्षमता, कितना पानी देने, साल भर में कितनी पानी की सप्लाई हुई और पानी का नियोजन/प्रबंधन पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पानी सप्लाइ के प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है.

पाइलाइन खराब होने, अधिक पानी बह जाने जैसी कई शिकायतें मिलती है और कहीं पाइपलाइन खराब है और पानी की सप्लाइ ठीक ढ़ंग से नहीं हो रही है तो इस तरह के मामले पर तुरंत दुरुस्त करें. डीसी ने मेघातरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने सभी गांवों में स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए मुखिया, ठेकेदार एवं कनीय अभियंता को जलापूर्ति योजना को पूर्ण करने को लेकर हर महीने बैठक करने का भी निर्देश दिया.

इसके अलावा जल शक्ति अभियान, शौचालय निर्माण के कार्य को पूरा करने की बात डीसी ने कही. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीपीआरओ नरेश रजक, पीएचईडी के ईई विनोद कुमार आदि मौजूद थे. इधर, विद्युत विभाग की योजनाओं को लेकर हुई बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना एवं सौभाग्य योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. विभागीय पदाधिकारियों ने डीसी को बताया कि कोडरमा प्रखंड के लोकाई में सब स्टेशन निर्माण में कुछ ग्रामीण अवरोध पैदा कर रहे हैं.

इस पर डीसी ने जांच कराते हुए सब स्टेशन का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता को बिजली विभाग की छोटी-छोटी योजनाओं, 11केवीए लाइन, बिजली कटौती को लगातार मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने कहा कि जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सुनिश्चित करें और जहां भी बिजली की समस्या हो रही हो, उसका निराकरण कम से कम समय में किया जाये. साथ ही जर्जर तार को भी दुरुस्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें