मरकच्चो : पेयजलापूर्ति की लचर व्यवस्था व पेयजल कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को दूषित पानी आपूर्ति किये जाने की शिकायत के बाद सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व सहायक अभियंता मुजीबुर रहमान मरकच्चो पहुंचे व पूरे मामले की जांच की. जांच के दौरान इन्होंने पाया की पानी का फिल्टर मशीन खराब है, जिसकी वजह से पानी फिल्टर नहीं हो पाता.
ऐसे में इइ ने पेयजलापूर्ति समिति व विभाग के जेइ को फिल्टर मशीन ठीक होने तक जलापूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे ठीक कर जलापूर्ति को सुचारु करें. वहीं उन्होंने जलापूर्ति के लिए नदी में बनाये गये इंटेक वेल की भी जांच की, जहां उन्होंने इसकी पूर्ण सफाई करने तथा इसकी मरम्मत का भी निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीण शंभु सिंह ने कई चापानल मरम्मत के अभाव में खराब रहने की शिकायत की. इस अवसर पर जेइ चंद्रिका राम, मुखिया अशोक दास, दिवाकर तिवारी, संतोष सिंह, रवींद्र पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, प्रवीण सिंह, राजू राम आदि मौजूद थे.