जयनगर : ग्राम पंचायत तमाय सचिवालय सभागार में पंचायत के अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक, सभी आंगनबाड़ी की सेविकाएं व सहायिका, पोषण सखी तथा सभी वार्ड सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मण यादव ने की. मौके पर उन्होंने जल संचयन व स्वच्छता को लेकर सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को जल संचय के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग व पनसोखा निर्माण करने की सलाह दी.
इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री, दो फुटबॉल, एक क्रिकेट सेट, एक बैडमिंटन सेट, छात्राओं के लिए रिंग बॉल, रस्सी जंप, डस्टबीन तथा आंगनबाडी केंद्रों के बीच एक बोर्ड, डस्टर, एक दरी, एक डस्टबीन सहित नन्हें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने वाले सामान का वितरण किया गया. इस अवसर पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, उप मुखिया सजिना खातून, पंचायत सेवक दयानंद सिंह, वार्ड सदस्य सुधेश्वर गिरि, संगीता देवी, पार्वती देवी, किशोर कुमार चौधरी, सुबी खातून, अंजु कुमारी, तमाय विद्यालय के सचिव जफर आलम, अब्दुल क्यूम रब्बानी, संजय कुमार सिंह, धरेयडीह विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार रजक, विगहा के कुलदीप कुमार सिंह, चक की सुषमा देवी, दिवाकर यादव, बिसोडीह के सचिव ललन सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, गोपाल, भुवनेश्वर यादव, भोला साव, आंगनबाड़ी केंद्र तमाय की सेविका अनिषा खातून, सहायिका सरस्वती देवी, पोषण सखी संगीता देवी, सेविका सुधा कुमारी, सुमित्रा देवी, जयरानी सिंह, संगीता देवी, विद्या देवी, पोषण सखी शाइस्ता परवीन, सुलेखा खातून आदि मौजूद थी.