23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बीच तीन जगहों पर हादसे, कई घायल

कोडरमा/डोमचांच : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के बीच तीन सड़क हादसे हुए. तिलैया, कोडरमा व डोमचांच में हुई सड़क हादसों में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पहली घटना सुबह में तिलैया थाना अंतर्गत सतपुलिया के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग […]

कोडरमा/डोमचांच : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बारिश के बीच तीन सड़क हादसे हुए. तिलैया, कोडरमा व डोमचांच में हुई सड़क हादसों में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. पहली घटना सुबह में तिलैया थाना अंतर्गत सतपुलिया के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग पर हुई. यहां एक हाइवा ने ओवरटेक करने के दौरान आगे जा रही ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ्लाइ एश लेकर जा रहे हाइवा (जेएच 12 के-0565) ने सतपुलिया के पास ट्रैक्टर (जेएच 11डब्ल्यू-5548) को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये. इस घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट लगी. वहीं हाइवा चालक को गंभीर चोट आयी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं फ्लाइ एश के सड़क पर गिर जाने की वजह से आवागमन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा.
घटनास्थल के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस पहुंची व स्थानीय मजदूरों की मदद से फ्लाइ एश और सड़क पर पलटे वाहनों को हटवाया तब जाकर जाम हटा. वहीं दूसरी घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग पर ही कोडरमा थाना अंतर्गत जेजे कॉलेज के पास हुई. इस घटना में दो कार व एक बाइक टकरा गयी. हालांकि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी. इधर, तीसरा हादसा डोमचांच थाना अंतर्गत कोडरमा जमुआ पथ स्थित छावड़ा पंप के समीप हुई. यहां दो कारें ( जेएच-02ए-0713 जीजे-19एएम-3010) आपस में टकरा गयी.
हादसे में दोनों वाहन पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान विजय यादव, श्यामसुंदर यादव, शिबु कुमार आदि के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. वहीं डोमचांच में आयोजित कार्यक्रम से लौट रही शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर रुकी व मामले की जानकारी ली. मंत्री ने अपने पायलट कार से कुछ घायलों को अस्पताल भिजवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें