22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले दिन 130 की हुई जांच

दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू

झुमरीतिलैया. इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू हुआ. पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में आयोजित शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ संगीता प्रसाद, डॉ सागरमणि सेठ, डॉ अभिषेक, डॉ अजय सेठ, डॉ श्रद्धा, डॉ अलंकृता मंडल, डॉ भारती सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि सीएस अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. क्लब के सदस्य जिस एकाग्रता से समाज सेवा में जुटी हैं, ये अदभुत है. इसके पूर्व क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने मुख्य अतिथि समेत सभी चिकित्सकों का आभार जताया. मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले दिन अलग-अलग रोगों से पीड़ित करीब 130 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा व डॉ अलंकृता मंडल, जेनरल फिजिसियन डॉ अभिषेक कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दी. लैब टेक्नीशियन श्याम कुमार ने जांच में सहयोग किया. इसके पूर्व मौजूद क्लब की सदस्यों के साथ ही सभी चिकित्सकों और मरीजों को सीएस डॉ अनिल कुमार ने 20 मई को अपने अपने मतदान केंद्र में मतदान करने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम का संचालन मुक्ता बरहपुरिया ने किया. मुख्य अतिथि का परिचय रितु सेठ ने दिया. मौके पर इनर व्हील क्लब की सदस्य कंचन भदानी, आशा खेतान, अमरजीत छाबड़ा, माला दारुका, सरिता विजय, सरिता कंधवे, नीलम वैश्यकियार, नंदिता लोहानी, रश्मि लोहानी, नेहा कुटरियार, काजल गुप्ता, रानी कालरा, नीता कुमारी के साथ ही रोटरी क्लब के नवीन जैन, नवीन आर्या, अमित कुमार, जयकुमार गंगवाल, महेश दारुका, कमल जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें