मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवलशाही थाना के समीप बुधवार को अभियान चलाकर खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने पुलिस के सहयोग से बिना माइनिंग चालान के गिट्टी लोड दो दस चक्का ट्रक व बोल्डर लोड एक हाइवा को जब्त किया. जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक बरियारडीह की ओर से आ रहा था.
थाना भवन के समीप पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने उक्त वाहनों को रुकवाकर चालक से गिट्टी व बोल्डर से संबंधित कागजातों की मांग की. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर तीनों वाहनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए थाना में सुरक्षित रखा गया है. अभियान में खान निरीक्षक श्री कुमार के अलावा थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, संजय कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.