मरकच्चो : कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित दशारो शिव मंदिर के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जामू निवासी प्यारी साव का पुत्र पंकज साव मोटरसाइकिल से जयनगर की ओर से घर जामू आ रहा था.
इस दौरान दशारो के समीप शिव मंदिर के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसके सिर में चोट लगी है. ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस बुलाया गया व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.