जयनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में यक्ष्मा व लेप्रोसी को लेकर एक से 14 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि किसी के शरीर में सफेद दाग, शरीर में सूनापन, अंगुली टेढ़ा होना तथा एक सप्ताह तक खांसी हो तो वह यक्ष्मा व लेप्रोसी का मरीज हो सकता है. इसके लिए मरीजों का स्क्रीनिंग करना जरूरी है. स्क्रीनिंग के बाद ही बीमारी का पता चल सकता है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान में 31 सुपरवाइजर व 328 कर्मी लगाये जायेंगे. कार्यक्रम के तहत कुष्ठ व यक्ष्मा रोग के मरीजों की खोज के लिए सर्च अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान शैलेंद्र तिवारी ने 31 सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश को पोलियो मुक्त बनाया गया है. उसी प्रकार वर्ष 2025 तक यक्ष्मा व लेप्रोसी से भी मुक्त बनाया जायेगा. बैठक में मो जफीम, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद्र राय, जयप्रकाश यादव, पुष्पा कुमारी, नीरू कुमारी, वीणा कुमारी, सुशीला कुमारी, देवेंद्र दास, छोटी राम, सुनील पंडित, शिवकुमार प्रकाश, राजकुमार प्रसाद, संजीव एक्का, सीमा कुमारी, शीला कुमारी, कुसुमलता कुमारी, देवकी प्रसाद, अनिल पासवान, अरुण कुमार, मनोज कुमार प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.