मरकच्चो में छत पर सफाई कर रहे व्यक्ति की करंट से मौत
Advertisement
करंट लगने से दो लोगों की मौत
मरकच्चो में छत पर सफाई कर रहे व्यक्ति की करंट से मौत कोडरमा बाजार/मरकच्चो : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को हल्की बारिश के बीच करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. चंदवारा में जहां कपड़ा सुखाने के दौरान तार में करंट आ जाने से एक ही परिवार के तीन […]
कोडरमा बाजार/मरकच्चो : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को हल्की बारिश के बीच करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. चंदवारा में जहां कपड़ा सुखाने के दौरान तार में करंट आ जाने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये, वहीं एक युवक की मौत हो गयी. मरकच्चो में छत पर सफाई कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी.
पहली घटना सुबह करीब 7:30 बजे चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंद नगर में हुई. घर में कपड़ा सुखाने के लिए लगाये गये तार में करंट आ जाने से सबसे पहले 62 वर्षीय तेजनी देवी पति स्व जगदीश यादव को करंट का झटका लगा. तेजनी को बचाने के क्रम में ब्रह्मदेव यादव की पत्नी 45 वर्षीय कलवा देवी, 28 वर्षीय विनय कुमार व दीपक कुमार पिता बह्मदेव यादव भी चपेट में आ गये. इससे दीपक कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायलों में तेजनी देवी की स्थिति गंभीर बतायी जाती है, जबकि कलवा देवी व विनय कुमार खतरे से बाहर हैं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
इधर, मरकच्चो थाना क्षेत्र की उत्तरी पंचायत के कर्बला नगर में 52 वर्षीय इफ्तेखार अंसारी की मौत बिजली का करंट लगने से हुई. यहां सुबह हुई बारिश के बाद इफ्तेखार अपने घर की छत पर सफाई कर रहे थे. इसी दौरान छत के छड़ को छूते ही बिजली के करंट ने उन्हें चपेट में ले लिया. उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग छत पर पहुंचे व सुखी लकड़ी के सहारे उन्हें छड़ से अलग किया. आनन फानन में 108 पर फोन कर एंबुलेंस से उन्हें बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इफ्तेखार को मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटना के बाद ग्रामीणों ने जब विद्युत सब स्टेशन में फोन कर बिजली काटने को कहा तो कर्मियों ने बिजली नहीं काटी. इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीण मरकच्चो स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे व जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. ग्रामीण लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement