मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी पंचायत भवन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ जहीर आलम ने कहा कि कानूनी जागरूकता से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकार द्वारा आम जनों को हर तरह से कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाती है. इसलिए हम सभी को जागरूक होकर इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए.
Advertisement
कानूनी जागरूकता से ही पा सकते हैं अपना अधिकार
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी पंचायत भवन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ जहीर आलम ने कहा कि कानूनी जागरूकता से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकार द्वारा […]
अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को पूरा करने को लेकर जिले के सभी पंचायतों में प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
अधिवक्ता आमिर नेजामी ने भी प्राधिकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन पीएलवी महेश्वरी कुशवाहा ने किया. मौके पर पीएलवी अनेश्वर सिंह, रूबी कुमारी, शंभु सिंह, मुकेश राम, राजीव कुमार, रवींद्र पांडेय, प्रसादी यादव, जागेश्वर उरांव, अयूब अंसारी, ममता वर्मा, शर्मिला देवी, त्रिभुवन पांडेय, अनीता देवी, विद्या कुमारी, अजय सिंह, दिलीप सिंह, शबाना खातून, रामप्रसाद सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement