जयनगर : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई के तत्वावधान में आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में सांसद सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दसवीं के जिला टॉपरों व बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि जयनगर शिक्षा का हब बन गया है. इसके लिए सभी स्कूल बधाई के पात्र हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कोडरमा को एक नयी पहचान मिली है.
Advertisement
जयनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का िशलान्यास जल्द : िशक्षा मंत्री
जयनगर : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई के तत्वावधान में आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में सांसद सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दसवीं के जिला टॉपरों व बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ नीरा […]
आठवीं बोर्ड के एनओसी के मामले में वह प्रयासरत है. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, अब आठवीं बोर्ड का एनओसी जिले से ही मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि बीपीएल बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया में भी काफी सुधार हुआ है. सरकार कोडरमा ही नहीं पूरे झारखंड में शिक्षा का ज्योति जगाने में लगी है. मंत्री ने कहा कि गोहाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास शीघ्र होगा. हर विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज को मंजूरी मिली है.
मंत्री ने अभिभावकों से कहा कि वे बेटियों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें. वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बच्चों को शुभकामनाएं व स्कूलों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह प्रयास अच्छा है. इससे बच्चों में आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा आती है. कम अंक लाने वालों को भी प्रेरणा मिलती है. सरकार के मिशन को सफल बनाने में निजी स्कूलों का अहम योगदान है.
उन्होंने कहा कि बच्चे पहले एक बेहतर इंसान बनें. जीवन में ईमानदारी से किया गया प्रयास हमेशा सफल होता है. भविष्य में क्या करना है यह तय कर आगे बढ़ें. विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने कहा कि गोहाल में पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण का मार्ग अगली कैबिनेट की बैठक में प्रशस्त हो जायेगा.
पिछले वर्ष इस प्रखंड से 87 बच्चे सम्मानित किये गये थे, जबकि इस वर्ष 265 बच्चे सम्मानित हो रहे हैं. इसके लिए निजी स्कूल बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर 19 जून को शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में कारगर पहल की जायेगी.
पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए वे निजी स्कूलों के साथ हैं.यह एक संयोग है कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है. कोडरमा की विधायक शिक्षा मंत्री हैं. इसके अलावा सांसद व विधायक भी भाजपा के हैं. ऐसे में जनता की अपेक्षाएं बढ़ जाती है.
अन्नपूर्णा देवी का स्वागत 50 किलो का माला पहनाकर किया गया : कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल ने की व संचालन प्रखंड सचिव नीलकंठ वर्णवाल ने किया.
समारोह का उद्घाटन प्रमुख जयप्रकाश राम व अन्य अतिथियों ने किया. इस दौरान नव निर्वाचित सांसद अन्नपूर्णा देवी का स्वागत एसोसिएशन ने 50 किलो का माला व पगड़ी पहनाकर किया. कार्यक्रम को जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, मुखिया अशोक यादव, पंसस महावीर यादव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, महावीर यादव आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत आइडियल की रिया ने सरस्वती वंदना से की, जबकि अंजलि एंड ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement