मरकच्चो : नवलशाही थाना अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित सांढोडीहटांड़ के समीप हुई बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. घटना गुरुवार के दोपहर लगभग 3.30 बजे की है. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम डोंगोडीह निवासी संतोष कुमार 22 वर्ष, सुखदेव साव 23 वर्ष व पुरुषोत्तम कुमार 21 वर्ष के रूप में हुई है.
जानकारी अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नवलशाही की ओर से अपने घर डोंगोडीह जा रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. सड़क पर पानी भर जाने की वजह से बाइक का पहिया फिसल गया और उस पर सवार तीनों युवक गिर कर घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, एएसआइ देवव्रत सिंह, मनोज सिंह आदि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों घायल युवकों को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया. घटना में घायल संदीप कुमार व सुखदेव साव को गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है.