कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन जयनगर प्रखंड कार्यालय में हुआ. मौके पर प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने प्राधिकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया.
श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिसके द्वारा समाज के सभी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ जाते है, जिससे वे अपने समय व पैसे को बर्बाद करते है. लोगों को इनसे बचने की जरूरत है. इसके अलावा सीओ विजय हेमराज खलको ने बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक व घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
मौके पर जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, संतोष राणा, सुनील कुमार, डॉ सुरेश कुमार राणा, डॉ विश्वकर्मा गोस्वामी, देव नारायण यादव, राजा बाबू चौहान, सुरेंद्र यादव, संतोष कुमार दास, दुर्गा राम, ईश्वर पासवान, फागू राणा, पिंटू कुमार पंडित, राम शरण यादव पीएलवी उपेंद्र कुमार राणा, न्यायालय कर्मी संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.