कोडरमा : प्रखंड कृषि तकनीकी केंद्र में कृषक मित्रों की बैठक हुई. इसमें कृषि योजनाओं पर चर्चा करते हुए बीटीएम संतोष सिंह ने योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लिए प्रपत्र डी को भरने व प्रपत्र ए बी सी को अपने ग्राम प्रभारी के माध्यम से जमा कराने का निर्देश दिया.
वहीं परती भूमि योजना के तहत प्रखंड में 100 हेक्टेयर लक्ष्य को पूर्ण करने ई नाम के तहत बाजार समिति में किसानों का पंजीकरण, किसान कॉल सेंटर में किसानों को खेती की जानकारी के संबंध में बताया. इस अवसर पर उप प्रमुख वृजनंदन यादव, पंसस गिरधारी साव, सहायक प्रबंधक उमा शंकर, मनोज मोदी, कृषक पप्पू यादव, विजय यादव, पंकज, युगल, सुजीत, भरत आदि मौजूद थे.