कोडरमा बाजार : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के गिरिडीह रोड के समीप हुई.
यहां सड़क किनारे कचरा चुन रहे 35 वर्षीय रॉकी डॉन व उसकी पत्नी 30 वर्षीय सुशीला देवी को अज्ञात बेलेरो रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे में सुशीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि रॉकी डॉन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार सुबह करीब छह बजे की बतायी जाती है.
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव और घायल रॉकी डॉन को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के बाद रॉकी को रिम्स रेफर कर दिया गया. सुशीला देवी के शव का अंत्यपरीक्षण के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना चंदवारा में घटी. यहां बाइक सवार दो युवक हाइवा से जा टकराये, जिससे मणिकांत कुमार की मौत हो गयी, जबकि बलराम दास गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.
इधर, तीसरी घटना कोडरमा-जमुआ पथ स्थित इंदरवा के समीप हुई. हादसे में तेतरियाडीह डोमचांच निवासी करण कुमार (पिता मधुसूदन मेहता) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि करण अपने पड़ोसी संतोष मेहता के साथ मोटरसाइकिल (जेएच-12जी-0531) से तिलैया जा रहा था. इस दौरान इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे में करण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि संतोष मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीरावस्था में उसे सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.