कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पोषण सखी संघ (सीटू) जिला कमेटी की बैठक ब्लॉक परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीरा देवी व संचालन पूर्णिमा राय ने किया. बैठक में फरवरी माह से बकाया पोषाहार राशि व मानदेय को लेकर10 जुलाई को उपायुक्त के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही नयी कमेटी के चुनाव के लिए 18 अगस्त को जिला स्तरीय सम्मेलन करने पर भी सहमति बनी. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि कुपोषण से लड़ने वाली संस्था को आंगनबाड़ी को रघुवर सरकार ने पंगु बना दिया है. पांच माह से पोषाहार मानदेय नहीं मिल रहा है.
अप्रैल माह से आंगनबाड़ी बच्चों को मिलने वाला अंडा बंद है, गर्भवती, धात्री महिलाओं को भी सुविधाएं नहीं मिल रही है. ऐसी परिस्थिति में सेविका, सहायिका, पोषण सखी के सामने संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है. मौके पर मंजू मेहता, कुमारी अनामिका, संध्या कुमारी, सुनीता दास, रामदुलारी, पूनम, फरजाना खातून, शीला, प्रमीला, ललीता, सविता, राधा, बेबी, राजो, प्रियंका यादव, कविता देवी, बसंती, अनीता कुमारी, सुनीता पांडेय, संजू कुमारी, रंजु कुमारी, सुनीता, गुड़िया, अर्चना, सरिता देवी, जवंती देवी, कविता देवी, चंचला, रीता कुमारी, मुन्नी यादव, साधना, उर्मिला, सोनी, आजरा परवीन, अर्चना ,रूपा, मीना, गीता, ज्योत्सना, बबीता, राखी रजक, रानी कुमारी, रूकसाना खातून, प्रभा, प्रमीला आदि मौजूद थी.