कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरूकता शिविर डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह पंचायत भवन में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकार द्वारा लोगों को हर प्रकार की क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता.
Advertisement
चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर
कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह क़ानूनी जागरूकता शिविर डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह पंचायत भवन में हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकार द्वारा लोगों को हर प्रकार की क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता. उन्होंने कहा कि अनाथ एवं […]
उन्होंने कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से चलायी गयी योजना झारखंड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप स्कीम की शुरुआत झारखण्ड में ही हुआ है. हम सभी को जागरूक होकर इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ जाते है जिसके कारण वे अपने समय एवं पैसे को बर्बाद करते है, लोगों को इनसे बचने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक तथा घरेलू हिंसा अधिनियम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा समाज के सभी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रंजीत कुमार सिंह ने किया.
मौके पर प्राधिकार के रिमांड अधिवक्ता कुमार निशांत, रेखा देवी, देवन्ती देवी, वृंदा देवी, प्रेमा देवी, मुन्नी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, किरण कुमारी, रंजू देवी, ममता कुमारी, बसंती देवी, कविता देवी, चंदा देवी, गुड़िया देवी, सुनील कुमार यादव, प्रशांत कुमार यादव, हिमांशु कुमार राणा, राज कुमार मेहता, बादल कुमार मेहता, पुनीत कुमार तुरिया, विकास कुमार राणा, पीएलवी आशीष कुमार मेहता, सीमा मेहता, मनोज कुमार, न्यायालयकर्मी हर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement