डोमचांच : ढिबरा चुनने को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ाकोला में मारपीट हो गयी. मारपीट में सुनीता देवी (पति अर्जून पंडित) घायल हो गयी. घायल महिला ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में कहा गया कि जब मैं ढिबरा चुनने गयी थी, तभी कुछ लोग लाठी डंडा लेकर आये और मुझे मारने लगे. आवेदन में रीना देवी, विजय सिंह, बुंदिया देवी, सुमित्रा देवी, प्रताप सिंह, पंकज मेहता, शंकर मेहता, हेमंत सिंह, भरत सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला ने थाना कांड संख्या 38/19 धारा 341,323,307,504 व 509 के तहत दर्ज कराया है.