डोमचांच : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को प्रखंड परिसर में पौधरोपण किया गया. बीडीओ मनीष कुमार व पंचायत के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सात पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. बाल पंचायत की मुखिया राधा कुमारी ने बीडीओ को तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षा पर जोर देने की अपील की.
इस दौरान बीडीओ ने बाल मित्र ग्राम गोलगो व ढोढाकोला में पर्यावरण व जल संरक्षण पर काम कर रहे बाल प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया. बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी को जागरूक होने का समय आ चुका है.
इस अवसर पर ढोढाकोला बाल पंचायत की मुखिया राधा कुमारी, सदस्य सरस्वती कुमारी, बाल मित्र ग्राम गोलगो के मुखिया रोहित कुमार सिंह, सदस्य कृष्णा सिंह, दामोदर सिंह, अशोक कुमार, देव कुमार, युवा मंडल के अध्यक्ष टिंकू सिंह, सदस्य दिलीप यादव, शंकर सिंह व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पासवान व वीरेंद्र यादव मौजूद थे.
इधर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल मित्र ग्राम एकडेरवा में जागरूकता रैली, वृक्षों का रक्षा बंधन तथा मानव शृंखला बना कर वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय बाल पंचायत प्रतिनिधि सह उप मुखिया काजल कुमारी व युवा मंडल सदस्य मुकेश कुमार द्वारा ने किया. मौके पर संगठन के कार्यकर्ता दीपक कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद थे.