Advertisement
कोडरमा बाजार : दो जगह से देसी शराब के 12,000 पाउच बरामद
कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर के दो जगहों से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब (पाउच ) बरामद की गयी है. एसपी डाॅ एम तामील वाणन को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर के दो जगहों से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब (पाउच ) बरामद की गयी है. एसपी डाॅ एम तामील वाणन को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने दिबौर स्थित बंद पड़े पुराने अस्पताल में छापेमारी की गयी.
इस दौरान अस्पताल भवन के पीछे झाड़ी में 15 बोरे में देसी शराब की 200 एमएल की 2250 पाउच बरामद किये गये. वहीं तारा घाटी के रामदेव भुइयां के आवास पर छापेमारी कर 65 बोरे में अवैध देशी शराब की 9750 पाउच बरामद किये गये. हालांकि छापेमारी के पहले आरोपी फरार हो गये थे.
बरामद शराब को जब्त कर पुलिस ने उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर आवेदन दिया. इसमें रामदेव भुइयां व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने संभावना जतायी कि उक्त शराब को बिहार राज्य में आपूर्ति करने के लिए भंडारण किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement