11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रूण जांच करनेवाले घूम रहे हैं आजाद और प्रशासन ने निर्दोष को फंसा िदया

कोडरमा : शहर के डाॅक्टर गली में संचालित धनवंतरि अल्ट्रासाउंड की संचालिका डाॅ कुमारी सीमा को भ्रूण जांच के आरोप में गिरफ्तार करने का विरोध जारी है. पूरे मामले को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर चल रहे डाॅक्टरों ने आइएमए के बैनर तले गुरुवार को प्रेसवार्ता की. केयर हॉस्पीटल में पत्रकारों से बातचीत […]

कोडरमा : शहर के डाॅक्टर गली में संचालित धनवंतरि अल्ट्रासाउंड की संचालिका डाॅ कुमारी सीमा को भ्रूण जांच के आरोप में गिरफ्तार करने का विरोध जारी है. पूरे मामले को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर चल रहे डाॅक्टरों ने आइएमए के बैनर तले गुरुवार को प्रेसवार्ता की. केयर हॉस्पीटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आइएमए के अध्यक्ष डाॅ एसके झा, सचिव डाॅ सुजीत कुमार राज व अन्य ने कहा कि पूरे मामले में डाॅ सीमा को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. डाॅ सीमा की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय प्रशासन पर भरोसा नहीं है. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

डाॅ झा ने कहा कि भ्रूण जांच करना कानूनन अपराध है और यह होना भी नहीं चाहिए. घटते लिंगानुपात से हम भी चिंतित हैं और सरकार को मदद करना चाहते है. हम इसको लेकर छापेमारी का विरोध नहीं करते, पर इस मामले में यहां सही जगह पर कार्रवाई नहीं हुई है. जो निर्दोष है और कोई गलती नहीं की है, उस पर कार्रवाई की गयी, जबकि जो भ्रूण जांच कर रहे है, वे लोग आजाद घूम रहे हैं.
डाॅ झा ने कार्रवाई के तरीके पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि छापेमारी के बाद धाराएं ऐसी लगायी गयी है, जिसमें जमानत मिलना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि कोई डाॅक्टर दिल से भ्रूण जांच करना नहीं चाहेगा. प्रेसवार्ता में शामिल डाॅ हरिदर्शन सिंह, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ विकास चंद्रा, डाॅ आरके दीपक व अन्य ने कहा कि भ्रूण जांच के गोरखधंधे को लेकर कई बार डीसी को जानकारी दी गयी है, पर कार्रवाई ऐसी जगह पर की गयी, जो पूरी तरह निर्दोष है.
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम लोगों ने एसपी से मुलाकात की है. उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है. मौके पर डाॅ वीरेंद्र कुमार, डाॅ राजन कुमार, डाॅ रंजीत वर्णवाल, डाॅ सागरमनि सेठ, डाॅ एचडी सिंह, डाॅ बीपी सिंह, डाॅ उपेंद्र भदानी, डाॅ पीके नारायण, डाॅ मनोज भदानी, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ परिमल तारा, डाॅ अभिलाषा गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें