कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में महिला प्रकोष्ठ व एनएसएस इकाई के तहत बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा 13 से 16 मई तक कैंप का आयोजन किया गया. इस चार दिवसीय समर कैंप में कॉलेज द्वारा गोद लिए इंदरवां टांड़ बस्ती के बच्चों को प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधि द्वारा जीवन के महत्वपूर्ण पहलू के विषय में बताया गया. राधाकृष्णन हाउस के मास्टर प्रो मृदुला भगत व प्रशिक्षुओं ने बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास व संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी.
अरस्तु हाउस के मास्टर प्रो अजय कुमार गुप्ता व प्रशिक्षुओं ने बच्चों को बचपन ए प्ले स्कूल में ले जाकर म्यूजिक गेम, चेयर गेम, डांस, स्प्लेस पूल में गर्मी से निजात दिलाने के तौर तरीकों को सिखाया. विवेकानंद हाउस के मास्टर प्रो कृष्ण कुमार सिंह व प्रशिक्षुओं ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, कोलॉज व पेंटिंग, पिलो पासिंग गेम से रूबरू कराया.
रूसो हाउस के मास्टर डॉ. चौधरी प्रेम प्रकाश व प्रशिक्षुओं ने बच्चों को बिना आग की सहायता से स्वादिष्ट खाद्य सामग्री तैयार करना व आवश्यकता पड़ने पर उसका भरपूर आनंद उठाने के बारे में सिखाया. इस अवसर पर बीएड प्रशिक्षु मालती, प्रीति, सलोनी, नैंसी, प्रियंका, पिंकी, अर्चना, अनुराधा, पूजा, पूनम, आकांक्षा, अंजू, सोमेश, रवि, दीपक, प्रीति, श्वेता, कल्याणी, शंकर, प्रिया, सीमा, गुडी, प्रिया व डीएलएड प्रशिक्षु आस्था, उमेश, रूबी, खुशबू, अनामिका, निशा, सीमा, रिमझिम आदि ने बस्ती के बच्चों चंदा, मधु, सुमन, रूबी, बबीता, सुचिता, सीमा, ललिता, सुनीता, पूजा, आरती आदि के साथ समर कैंप का लुफ्त उठाया. मौके पर प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि आप लोग जो कुछ भी सीखे हैं उसका निरंतर प्रयास करते रहना.