जयनगर : कहते हैं कि मुश्किलें चाहे लाख आये, पर परिश्रम व लगन से सफलता जरूर मिलती है. इसे साबित कर दिखाया है बिसोडीह के किसान माहिउद्दीन ने. इस किसान ने बांझेडीह के एशपौंड से उड़ रही धूल से हो रहे प्रदूषण के बावजूद इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में जेठुआ सब्जी की खेती शुरू की. माहिउद्दीन ने एशपौंड के किनारे स्थित अपनी आठ कट्ठा जमीन को अपने बलबूते पर खेती योग्य बनाया है. फिलहाल यहां भिंडी, कद्दू, करेला, नेनुआ, झिंगी व खीरा की फसल लहलहा रही है.
Advertisement
मुश्किलें चाहे लाख आये पर परिश्रम से सफलता जरूर मिलती है
जयनगर : कहते हैं कि मुश्किलें चाहे लाख आये, पर परिश्रम व लगन से सफलता जरूर मिलती है. इसे साबित कर दिखाया है बिसोडीह के किसान माहिउद्दीन ने. इस किसान ने बांझेडीह के एशपौंड से उड़ रही धूल से हो रहे प्रदूषण के बावजूद इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में जेठुआ सब्जी की खेती […]
पहले वे किसी दूसरे भूखंड पर खेती करते थे. वहां एक कूप भी था मगर फिलहाल जहां खेती शुरू की है वहां सिंचाई का कोई साधन नहीं है. 800 मीटर दूर स्थित गांव के तालाब से पंप सेट के माध्यम से खेत में पटवन करते है. उन्होंने बताया कि पहले वाला भूखंड एशपौंड के बांध के बार-बार टूटने के कारण केमिकल युक्त पानी से खेती लायक नहीं रहा. तब उन्होंने दूसरे भूखंड पर खेती शुरू की.
यहां पटवन में समस्या तो आती है मगर बिना परिश्रम के खेती संभव नहीं है. नये भूखंड पर माहिउद्दीन व इनके परिजनों का प्रयास रंग लाने लगा है. सुबह उठ कर खेत में पहुंचते है तथा सब्जियों को तोड़कर बाइक से डीवीसी के टाउनशिप एरिया में बेचने निकल जाते है. सब्जी ताजी होने के कारण बेहतर दाम पर आसानी से बिक जाती है.
उन्होंने बताया कि सब्जियां बेचने से बेहतर आय अर्जित होती है, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से हो जाता है. उन्होंने बताया कि पहले उनके पास बहुत जमीन थी जो प्लांट में चली गयी. शेष जमीन पर खेती करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जमीन का मुआवजा भी पूरा नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि धूल से होनेवाले प्रदूषण तथा बार-बार बांध टूटने से बहुत परेशानी होती है. अपने परिश्रम से सफलता हासिल कर माहिउद्दीन दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का श्रोत बन गये हैं. अब इनकी देखा-देखी गांव के अन्य किसान भी सब्जियों की खेती करने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement