लोग किसी तरह चलाते है काम, कई बार टैंकर से आया पानी बनता है सहारा
Advertisement
पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशानी
लोग किसी तरह चलाते है काम, कई बार टैंकर से आया पानी बनता है सहारा झुमरीतिलैया : जिले के कई इलाकों में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. कुछ इलाकों में जहां जलस्तर काफी नीचे चला गया है, वहीं कई जगहों पर कुएं सूख चुके हैं, कुछ चापानल खराब पड़े हैं. ऐसे […]
झुमरीतिलैया : जिले के कई इलाकों में भीषण गर्मी से पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. कुछ इलाकों में जहां जलस्तर काफी नीचे चला गया है, वहीं कई जगहों पर कुएं सूख चुके हैं, कुछ चापानल खराब पड़े हैं. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कोडरमा रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित रेलवे काॅलोनी का भी कुछ ऐसा ही हाल है. 50 से अधिक क्वार्टर वाले इस काॅलोनी के लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं. पूरी व्यवस्था डीवीसी तिलैया डैम से आनेवाली सप्लाइ पानी पर निर्भर है.
अगर सप्लाइ नल से पानी आया, तो ठीक नहीं, तो फिर परेशानी बढ़ी. यहीं नहीं लोगों की मानें, तो सुबह-शाम मुश्किल से आधे घंटे पानी सप्लाइ आती है, जिसे स्टोर कर रखना होता है. अगर उस समय क्वार्टर में मौजूद रहे, तो ठीक नहीं तो पानी की अलग व्यवस्था करनी पड़ती है. प्रभात खबर ने स्थानीय लोगों से पानी की समस्या को लेकर बातचीत की, तो कई लोग आक्रोशित दिखे. लोगों ने कहा कि हम ड्यूटी करें या पानी का इंतजाम करें, समझ में नहीं आता.
लोगों के अनुसार काॅलोनी में ब्रिटिश जमाने का बना पानी की टंकी पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ठीक इसके बगल में एक अन्य पानी टंकी है, पर यह शोभा की वस्तु है. इसमें हमेशा पानी का स्टोर कर सप्लाइ नहीं की जाती है. जिस दिन डीवीसी से पानी सप्लाइ नहीं आती है, उसी दिन इस टंकी का पानी थोड़ा बहुत दिया जाता है. इस टंकी में गझंडी से टैंकर से पानी मंगा कर स्टोर कर रखा जाता है.
लोगों नेबताया कि सबसे बड़ी समस्या पानी स्टॉक कर रखने की है. कुछ ने अपने क्वार्टर में सप्लाइ नल स्टॉक रखने के लिए मोटर लगा रखा है. ऐसे में दूसरों की परेशानी बढ़ जाती है. उस दिन टैंकर से पानी मंगा कर मोटर के जरिये स्टॉक किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement