21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों पर सन्नाटा बूथ पर युवा दिखे उत्साहित

झुमरीतिलैया : शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध नजर आये. शहरी इलाके में दिन भर सड़कों पर सन्नाटा व बूथों पर मतदाता दिखे. खास कर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में उत्साह दिखा. शहर के विद्यापुरी में बनाये गये […]

झुमरीतिलैया : शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखा. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध नजर आये. शहरी इलाके में दिन भर सड़कों पर सन्नाटा व बूथों पर मतदाता दिखे. खास कर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में उत्साह दिखा. शहर के विद्यापुरी में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 82 व 83 में सुबह 6 बजे लोगों की लंबी कतार लग गयी थी.

सभी मतदान प्रारंभ होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, पर तकनीकी कारण से 7:18 बजे मतदान प्रारंभ हुआ. यहां पहला वोट 48 वर्षीय सुनील कुमार ने डाला. सुनील ने बताया कि वे सुबह छह बजे आकर लाइन में लग गये थे. उन्होंने कहा कि पहला वोट देने का सौभाग्य मिला. मैंने अपना वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए दिया है. वहीं बूथ संख्या 83 में सुबह 7:28 बजे मतदान शुरू हुआ.

यहां पहला वोट 70 वर्षीय एचएन मेहता ने दिया. वृद्ध होने के बावजूद वे लाठी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने वोट देने के बाद कहा कि हम सबों का अधिकार है मतदान. मैं भी अपना मतदान कर कर्तव्य का पालन कर रहा हूं. सुबह 8 बजे बूथ संख्या 82 में लोगों की लंबी कतार लगी थी. महिलाएं भी मतदान को लेकर उत्साहित दिखी. यहां 92 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचे.

उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करते आये हैं. वोट देने के बाद अच्छा महसूस होता है. वहीं इस दौरान अपनी शादी के बाद कोलकाता से मायके वोट देने आयी नीलू वर्मा ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है. हमारा एक मत देश की दशा व दिशा तय करता है, इसलिए हम सभी को मतदान करने की जरूरत है.

सुबह 9:10 बजे तक बूथ संख्या 82 में कुल 1065 मतदाताओं में 145 मतदाताओं ने मतदान किया था. दोपहकर 2:30 बजे बूथ संख्या 83 की इवीएम में गड़बड़ी आ गयी, जिसके कारण इस बूथ पर मतदान 20 मिनट तक प्रभावित रहा. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी के नेतृत्व में दूसरा इवीएम लगाया गया तो फिर मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 70 के इवीएम में भी खराबी आने के कारण 20 मिनट तक मतदान बाधित रहा. हालांकि इसे जल्द ही दुरुस्त कर मतदान पुनः शुरू कराया गया.

आदर्श मतदान केंद्र पर शेड के साथ शर्बत पानी की व्यवस्था : शहर में बनाये गये आदर्श बूथ सीता सुखानी स्थित बूथ संख्या 74, 75, 76 व 77 में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. यहां धूप से बचाव के लिए शेड लगाया गया था. वहीं महिला-पुरुष के लिए अलग से प्रतीक्षालय बनाया गया था. यही नहीं मतदाताओं के लिए शर्बत पानी की भी व्यवस्था थी. यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां मतदाता मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आये. इसके अलावा ब्लॉक परिसर में बने बूथ संख्या 70 व 71 में भी मतदाताओं का उत्साह परवान पर दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें