डोमचांच के उग्रवाद प्रभावित ढाब व बंगाखलार में भी दिखा मतदान का उत्साह
डोमचांच : प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में लोकसभा का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह छह बजे से ही मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर भीड़ जमा होने लगी थी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ढाब व बंगाखलार में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये थे.
वहीं ढाब पंचायत के गोरियाडीह के मतदाता आठ किलोमीटर पैदल चल कर मध्य विद्यालय ढाब पूर्वी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इन क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने खुल कर भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग किया. वहीं बंगाखलार पंचायत के करमीकुंड के बूथ नंबर 246 में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. वहीं महथाडीह बूथ संख्या 210 में 20 मिनट तक इवीएम खराब रहा.