कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में सुविधा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें सभी प्रखंड के बाल विकास कल्याण के कर्मी, बीएलओ, पोषण सखी, महिला सुपरवाइजर, वालंटियर्स व सेविका शामिल हुईं.
बैठक में डीसी ने कहा कि इस बार के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें. दिव्यांग मतदाताओं के लिए लगाये गये सहायकों को दिव्यांग मतदाताओं की सूची दी गयी, ताकि सहायक घर-घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वाहन की सुविधा की गयी है.
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए मददान केंद्रों पर ब्रेललिपी की व्यवस्था की गयी है, जो दिव्यांग मतदाता बोल नहीं सकते हैं, लेकिन सुन सकते हैं, उनके लिए मतदान केंद्रों पर साइन बोर्ड की व्यवस्था की गयी है. डीसी ने कहा कि जो लोग इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप के माध्यम से वोटर स्लिप वितरण करते हुए फोटो अपलोड करेंगे, मतदाता स्याही के साथ फोटो डालेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा.