14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से बचाव की दी जानकारी

जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के समापन के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं सप्ताह के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए इंस्पेक्टर अग्नि धर्मेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि उप मुख्य अभियंता एसके आइन व अन्य अतिथियों का स्वागत […]

जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के समापन के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं सप्ताह के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए इंस्पेक्टर अग्नि धर्मेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि उप मुख्य अभियंता एसके आइन व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने फायर डेमो का प्रदर्शन कर आग से बचाव की जानकारी दी.

जिसमें ट्रांसफार्मर फायर, ऑयल लिकेज फायर, ऊंची इमारत से रेस्क्यू, क्लोरीन गैस लिकेज होने पर की जाने वाला रेस्क्यू तथा विभिन्न विधियों के साथ अग्नि उपकरणों की सहायता से देश के सम्मान में तिरंगा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि श्री आइन ने फायर बुकलेट का विमोचन किया तथा लोगों को आग से सतर्क रहने की सलाह दी. सहायक कमांडेंट अग्नि कमलेश कुमार ने वर्ष 2018-19 में हुए अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.

मुख्य अतिथि श्री आइन ने अग्नि शमन शाखा के कार्यों व सप्ताह के दौरान चलाये गये अग्नि जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण की सराहना की. मौके पर इंस्पेक्टर कुमार मंगलम, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, सअनि आरबी सिंह, प्रधान आरक्षक शेर मोहम्मद, राजकुमार, आरके सिंगा, सीबी यादव, आरक्षक राहुल घाडगे, चिंटू बोरा, अजय कुमार, सुभाष कुमार, प्रसाद एन, एजे साकिया, साहिल सहित सीआइएसएफ के जवान मौजूद थे. संचालन निरीक्षक अग्नि सीएफ हुसैन ने किया.

निबंध प्रतियोगिता में डीवीसी के केशव कृष्णा प्रथम : अग्नि शमन सप्ताह के समापन के मौके पर निबंध प्रतियोगिता में डीवीसी कर्मी केशव कृष्णा प्रथम,अरुण कुमार पांडेय द्वितीय, अंशु कुमार सिन्हा तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम जीपी सिंह, द्वितीय राकेश कुमार, तृतीय पीएन सहाय, ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम मंजरी गुप्ता, द्वितीय अतीफ हुसैन, तृतीय चेतनया, बी ग्रुप में प्रथम विदिशा प्रसाद, द्वितीय विदिता राज, तृतीय अनमोल रहे.

ड्रिल प्रतियोगिता में एसए मंडल, प्रसाद एन सफल रहे. वहीं हाउस ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम आरपी माली, द्वितीय अनिल कुमार, तृतीय सुभाष कुमार, लेडर ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम राजकुमार, आरके सिंह, एलएन साहू, साहिल गोत्रा, द्वितीय कुलदीप टोपनो, विजय कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें