स्वीप कोषांग कोर कमेटी की बैठक
Advertisement
निजी स्कूलों के वाहनों पर लगेगा मतदाता जागरूकता का बैनर
स्वीप कोषांग कोर कमेटी की बैठक कोडरमा बाजार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में स्वीप कोषांग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उसे और अधिक वृहद बनाने का विचार किया गया. डीसी ने जागरूकता अभियान में […]
कोडरमा बाजार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में स्वीप कोषांग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उसे और अधिक वृहद बनाने का विचार किया गया. डीसी ने जागरूकता अभियान में कई अन्य विभागों को जोड़ते हुए अभियान को तेजी से चलाने का निर्देश दिया. इसके तहत अब निजी विद्यालयों के वाहनों पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित बैनर/पोस्टर लगाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया.
पत्थर उद्योग संघ को कहा गया की वे अपने-अपने क्षेत्रों में क्रशर, खदानों में कार्य करनेवाले मजदूरों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने साथ ही मजदूरों को इलेक्शन मैनेजमेंट एप की जानकारी देते हुए डाउनलोड करवाये. एडीपीओ को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंडों के बीडीओ से समन्वय स्थापित कर निजी विद्यालयों के वाहनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लगाये.
जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को इलेक्शन एप की जानकारी देते हुए उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करवाये. विद्यालयों में बच्चों द्वारा मतदान पर आधारित बनायी गयी रंगोली/पेंटिंग को इलेक्शन मैनेजमेंट एप में लोड करवाने का निर्देश दिया गया. डीपीएम को निर्देश दिया गया कि छह मई को मतदान के दिन दिव्यांगों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था करने, ओपीडी में आनेवाले मरीजों को भी इलेक्शन मैनेजमेंट एप डाउनलोड करवाने आदि का निर्देश दिये.
प्रखंडों के बीडीओ को बिरहोर टोलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाने व बिरहोरों के बीच तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित करवानेका निर्देश दिया. स्वीप कोर कोषांग के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ विजय वर्मा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement