मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र देवपुर में सोमवार को पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री शिव शक्ति सह बुढ़िया माता महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें 301 महिलाएं शामिल हुईं. कलशयात्रा बुढ़ियाटांड़ स्थित यज्ञ मंडप से निकल कर देवपुर, बंदरचौकवा, मां चंचालनी धाम होते हुए सिमरकुंडी स्थित उत्तर वाहिनी नदी पहुंची.
जहां यज्ञाचार्य मुकुंद पांडेय व श्रीकांत पांडेय ने पुजारी प्रकाश सिंह, मालती देवी, ब्रह्मदेव सिंह, राजू मेहता, उमेश मेहता, शोभन मेहता की उपस्थिति में विधि-विधान से कलशों में जल भरवा कर पुनः वापस यज्ञ मंडप पहुंची. कलशयात्रा के दौरान यज्ञ स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीराम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो जैसे नारे लगाये जा रहे थे.
मौके पर यज्ञ संचालक घनश्याम सिंह घटवार, समाजसेवी पूर्व मुखिया अर्जुन साव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिलाल सिंह, सचिव नंदलाल सिंह, कोषाध्यक्ष महादेव सिंह के अलावा छोटू पांडेय, दामोदर सिंह, दिनेश सिंह, शोभन सिंह, रामू सिंह, रामलाल सिंह, जानकी सिंह, युगल सिंह, हरि सिंह, सरजू सिंह, फूलचंद्र सिंह, उगन सिंह, इंद्रदेव सिंह, राम नारायण सिंह, अशोक सिंह, रोहन सिंह, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे.