झुमरीतिलैया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को स्वीप कोषांग के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च प्रखंड परिसर से निकल कर झंडा चौक पहुंचा. इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित नारेबाजी की गयी. मार्च में मुख्य रूप से स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ विजय वर्मा, बीडीओ एमके चौधरी, सीओ अशोक राम आदि शामिल हुए. इस दौरान वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, जो विकास का काम करेगा, वोट उसी के नाम करेंगे, वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगाये जा रहे थे.
झंडा चौक पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश दिया. मौके पर बीइइओ चंडी चरण राय, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, जेइ रत्नेश प्रसाद, जेएसएस राजकिशोर शर्मा, रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा, चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, राम रत्न महर्षि, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या मधुलिका अग्रवाल के अलावा ग्रिजली विद्यालय, माॅडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हर्ट स्कूल, शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक, बच्चे, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, इनरह्वील क्लब, चैंबर आफ काॅमर्स के प्रतिनिधि, नगर पर्षद व प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.