चौपारण : प्रखंड के गहर घरसरी गांव में छापामारी करने गये वन विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीण महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. वनकर्मियों को देख गांव की महिलाएं गोलबंद हो गयीं. महिलाओं के आक्रोश को देख वन कर्मियों को वापस लौटना पड़ा. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुडो बाड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घरसरी गांव में भारी मात्रा में विभिन्न प्रजाति के लकड़ी के बोटों को तस्करी के लिए रखा गया है.
इसे बरामद करने के लिए वन विभाग पूरी टीम के साथ गयी थी. ग्रामीणों द्वारा डंप की गयी लकड़ियों को वन विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर पर लाद रहे थे. इसी बीच दर्जनों महिलाएं हुजूम बनाकर पहुंचीं और वनकर्मियों के साथ भिड़ गयीं. महिलाओं को कहना था कि रोजगार नहीं है. हम क्या करेंगे. विरोध के बाद वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैक्टर से बोटों को उतारना पड़ा. छापामारी दल में फोरेस्टर श्यामसुंदर सिंह, वनरक्षी पंकज कुमार, पवन कुमार, संटू कुमार, सुरेंद्र कुमार दास एवं वनकर्मी शामिल थे.