14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर

जयनगर : प्रखंड के ग्राम चुटियारो में 12 अप्रैल से देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत होगी. यज्ञ समिति व समस्त ग्रामीणों द्वारा यज्ञ की तैयारी जोरों पर है. 12 को भव्य कलशयात्रा, 13 को पाठ प्रारंभ, ब्राह्मणवरण, 14 को जलाधिवास, 15 को अन्नाधिवास, 16 को वस्त्राधिवास, अग्नि प्रकट, 17 को […]

जयनगर : प्रखंड के ग्राम चुटियारो में 12 अप्रैल से देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत होगी. यज्ञ समिति व समस्त ग्रामीणों द्वारा यज्ञ की तैयारी जोरों पर है. 12 को भव्य कलशयात्रा, 13 को पाठ प्रारंभ, ब्राह्मणवरण, 14 को जलाधिवास, 15 को अन्नाधिवास, 16 को वस्त्राधिवास, अग्नि प्रकट, 17 को घृताधिवास, 18 को फलाधिवास व 19 को देवी प्राण प्रतिष्ठा सह शिव प्राण प्रतिष्ठा होगी.

यज्ञ के आचार्य अजय कुमार पांडेय व उपाचार्य सुभाष कुमार पांडेय है. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष लखन साव, सचिव देवनारायण साव, उपाध्यक्ष टेकनारायण साव, कोषाध्यक्ष चुरामन साव के अलावे सुधीर साव, मितलाल साव, भरत साव, मीना साव, अमृत साव, मुन्नी लाल साव, जगदीश साव, बहादुर साव, परमेश्वर साव, गणेश साव, विजय साव, ज्ञान साव, पिंटू साव, महादेव साव, छोटी साव, सेवल साव, लेखो साव, जगरनाथ साव, बाबुचंद साव, टेकनी देवी, गीता देवी, मंजु देवी, अंजु देवी, कांती देवी सहित समस्त ग्रामीण लगे है. यहां 22 को शिवशंकर यादव व बूढ़ा व्यास के बीच दुगोला होगी, जबकि 23 को आसनसोल टीम द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें