11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता का हो कड़ाई से पालन

चुनाव से संबंधित विभिन्न एप की दी गयी जानकारी कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में चुनाव से संबंधित विभिन्न सुविधा एप इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी एप आदि की जानकारी देते हुए बताया गया कि इलेक्शन मैनेजमेंट एप के […]

चुनाव से संबंधित विभिन्न एप की दी गयी जानकारी

कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में चुनाव से संबंधित विभिन्न सुविधा एप इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी एप आदि की जानकारी देते हुए बताया गया कि इलेक्शन मैनेजमेंट एप के माध्यम से चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है.
साथ ही एप में मतदाता सूची भी उपलब्ध करायी गयी है, जिससे लोगों को अपने मतदान केंद्र की जानकारी मिल सकती है. बैठक के दौरान दलों के प्रतिनिधियों की एप डाऊनलोड करवाते हुए कहा गया कि दिव्यांग मतदाताओं को इस बार बूथ तक लाने और ले जाने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी किसी की घटना की जानकारी संबंधित एप में दी जा सकती है.
वहीं इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ राजेश कुमार साहू ने इवीएम/वीवीपैट की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में दो-दो इवीएम/वीवीपैट मशीन दी गयी है. शेष छह मशीन ट्रेनिंग सेल को दिया गया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन ने कहा कि यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिले तो अविलंब सूचित करें. बैठक के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय वर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर आयोग द्वारा निर्देशित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाये.
कोई भी दल ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे जाति/धर्म, समुदाय के बीच मतभेद बढ़े. कहा कि धार्मिक स्थलों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं करें, बिना अनुमति के किसी के मकान में दीवार लेखन, पंपलेट, बैनर नहीं चिपकाया जाये. सभा करने से पहले इसकी अनुमति लें, निर्धारित समय के अंदर ही चुनाव प्रचार करें. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा भाजपा, कांग्रेस, झाविमो, झामुमो समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें